उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां पर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार बस और मिनी ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई और ट्रक पलट गया। इस हादसे में चालक और एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 23 मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

यह हादसा जिले के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटा मुजावर क्षेत्र के सबलीखेड़ा गांव के पास हुआ। जहां पर सीतापुर और हरदोई क्षेत्र के लगभग 40 मजदूर एक मिनी ट्रक में कैटरिंग का सामान (बर्तन) लादकर लखनऊ आलमबाग क्षेत्र से इटावा में आयोजित भंडारा में भोजन बनाने जा रहे थे। शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे बेहटा मुजावर क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर सबली खेड़ा के पास पीछे से आ रही एक निजी कंपनी की सवारी बस ने मिनी ट्रक में टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।

इस हादसे में 23 मजदूर गंभीर घायल हो गए। सभी घायलों को बांगरमऊ सीएचसी लाया गया। जहां मिनी ट्रक के चालक 47 वर्षीय लाल बहादुर निवासी शाहीखेड़ा थाना रुसेना जनपद लखनऊ और 25 वर्षीय मजदूर मोहित को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामला दर्ज कर जांच शुरु की। वहीं, पुलिस मृतकों और घायलों के परिजनों को जानकारी देने की कोशिश कर रही है।
बांदा जेल में बंद डॉन मुख्तार अंसारी एक बार पेशी के दौरान कोर्ट के सामने गिड़गिड़ाया है। दरअसल, गैंगस्टर एक्ट के तहत पेशी में गवाह कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ। इस दौरान मुख्तार अंसारी ने कोर्ट में जज के सामने गुहार लगाई। मुख्तार ने कहा कि साहब ये मुकदमा फर्जी है, जब 18 साल से मैं जेल हूं, तो गैंग कैसे बना सकता हूं, ये पूरा मुकदमा राजनीतिक साजिश के तहत दर्ज किया गया है। इस पर जज ने मुकदमे की सुनवाई की अगली तारीख 24 नवंबर तय की है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights