प्रदेश ने जेएमएम समेत इंडी गठबंधन पर जोरदार हमला बोला है। बीजेपी सांसद आदित्य साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ने कहा कि देश में सनातन विरोधी शक्तियां सक्रिय हो रही है।
आदित्य साहू ने कहा कि भारत मां के एक लाल ने रामलला की प्रतिमा को झोपड़ी से निकालकर 500 सालों के बाद भव्य मंदिर में स्थापित किया। रांची में 21 अप्रैल को इंडी गठबंधन की रैली को लेकर उन्होंने कहा कि रैली में शामिल होने के लिए आदमी नहीं मिल रहे। लिहाजा बंगाल और बाहर से लोगों को बुलाया जा रहा है।
जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य की पीसी में बाबूलाल पर हुए हमले पर आदित्य साहू ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बाबूलाल पर आज तक भ्रष्टाचार के एक भी आरोप नहीं लगे। वहीं, देशभर में प्रथम चरण के चुनाव को लेकर बीजेपी सांसद ने 90 सीट जीतने का दावा किया।