अखिलेश यादव की वो रैली और उनका ये समर्थक याद है ना आपको ? …अगर याद नहीं है तो एक बार फिर ये वीडियो देखिए। ये वही वीडियो है जिसमें ये युवक लोकसभा चुनाव के दौरान बलिया से वायरल हुआ था। जिसमें अखिलेश यादव से मिलने के लिए उनका ये समर्थक अपनी जान को दांव पर लगा दिया था और यूपी पुलिस और अखिलेश के सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर मंच तक पहुंच गया था। उस घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद अब अखिलेश यादव ने सपा कार्यालय बुलाकर युवक को सम्मानित किया है।
दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सपा कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें सपा मुखिया अखिलेश यादव ने खुद इस युवक को बुलाकर सम्मानित किया और युवक की तारीफ करते हुए सम्मान देने का कारण बताया। अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी सरकार जब भी सत्ता में आएगी अग्निवीर स्कीम को खत्म कर देगी। आपको बता दें कि अखिलेश यादव की बलिया रैली में वायरल हुआ ये युवक सम्मानित होने के बाद फिर से चर्चा में है। युवक का वो मंच पर छलांग लगने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।