मंगलवार की दोपहर कोतवाली इलाके के उमरगंज के निवासी दानिश और बहेरी निवासी गोलू नहाने के लिए नदी गए थे। दोनों रील बनाने के लिए गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। आस पास के लोगों ने उन्हे डूबते हुए देखा लेकिन बचा नहीं सके।
बलिया जिले में रील बनाने के चक्कर में डूबने से दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। घटना फेफना थानाक्षेत्र के थमाहनपुरा गांव की है।मंगलवार की दोपहर कोतवाली इलाके के उमरगंज के निवासी दानिश और बहेरी निवासी गोलू नहाने के लिए नदी गए थे। दोनों सेल्फी लेने के लिए गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। आस पास के लोगों ने उन्हे डूबते हुए देखा लेकिन बचा नहीं सके।
यहां पर कोतवाली थाना के उमरगंज के दानिश और बहेरी निवासी गोलू नहाने के लिए नदी पर गए थे। दोनों रिल्स बनाने के चक्कर में गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उनलोगो ने बचाने की गुहार भी लगाई। आस पास के लोग उन्हें बचा नहीं से। नदी में आस पास नहा रहे लोगों ने बताया कि दोनों ने एकदूसरे को बचाने की काफी कोशिश की परंतु दोनों बच नहीं सके और गहरे पानी में समा गए।
पुलिस ने लोगों के सहयोग से शव को बाहर निकलवाया और पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल गई