लोकसभा चुनाव 2024 जीतने के बाद राहुल गांधी दूसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे। लगभग चार घंटे के प्रवास के दौरान राहुल गांधी ने शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के परिवार से मुलाकात की और ढांढस बधाया। इसके साथ ही, रायबरेली दौरे के दौरान उन्होंने चुरुवा मंदिर में माथा भी टेका।
शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के परिवार से आत्मीय भेंट के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी भाव-विह्वल दिखे। परिजनों से कैप्टन के कमीशंड से लेकर शहादत तक की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हमने भी अपनी दादी और पिता को खोया है। यह कहते-कहते वह भावुक हो गए। शहीद के पिता के कंधे पर हाथ रखा और कहा कि यह देश आपके साथ है।
रायबरेली दौरे की शुरुआत राहुल गांधी ने चुरुवा मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ की। यहां से सीधे भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचे। तब तक 11:30 बज चुका था। यहां पहुंचते ही राहुल सबसे पहले शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के पिता रवि प्रताप सिंह और मां मंजू सिंह से मिले। बोले, जो खो दिया है, वह वापस नहीं आएगा लेकिन, देश आपके लिए ऋणी रहेगा। उन्होंने अंशुमान के माता-पिता को ढांढस बंधाया और कहा कि देश, सरकार, सेना और हम सब आपके साथ हैं।