मोदी सरनेम को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सूरत की अदालत ने दोषी करार दिया है। राहुल गांधी को 2 साल कैद की सजा सुनाई गई है। राहुल के बचाव में कांग्रेस के नेता बैटिंग कर ही रहे हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी कांग्रेस सांसद का बचाव करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘गैर बीजेपी नेताओं और पार्टियों पर मुकदमे करके उन्हें खत्म करने की साजिश हो रही है। हमारे कांग्रेस से मतभेद हैं मगर राहुल गांधी जी को इस तरह मानहानि मुकदमे में फसाना ठीक नहीं। जनता और विपक्ष का काम है सवाल पूछना। हम अदालत का सम्मान करते हैं पर इस निर्णय से असहमत हैं।’