भारतीय अरबपति और अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी फिर से चर्चा में हैं। ताजा मामला अडाणी ग्रीन एनर्जी और एज्योर पावर से जुड़ा है। अमेरिका के रिश्वत मामले को लेकर राहुल गांधी ने आज प्रेस वार्ता कर पीएम मोदी और गौतम अडाणी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा पीएम मोदी अडाणी को बचा रहे हैं। 10 करोड़ रुपये के लिए सीएम जेल चले जाते हैं, लेकिन अरबों का घोटाला करने वाले अडाणी बाहर हैं, क्योंकि मोदी उनको बचा रहे हैं। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि अडाणी ने अमेरिका में 2 हजार करोड़ का घोटाला किया है, लेकिन हिंदुस्तान के पीएम अडाणी के खिलाफ कुछ नहीं बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अडाणी को तत्काल अरेस्ट करना चाहिए।