उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 58 क्षेत्र में आज सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 के फास्ट लेन मे खराब खड़े एक ट्रक में मोटरसाइकिल टकरा गयी जिससे इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
थाना सेक्टर-58के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि आज सुबह सेक्टर 62 के पास एनएच 24 के फास्ट लेन में खराब खड़े ट्रक से एक मोटरसाइकिल की पीछे से टक्कर हो गयी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में नीरज (25) तथा बबलू (26) गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि दोनों को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।