मुजफ्फरनगर। नगरपालिका चुनाव प्रचार अभियान में तेजी लाते हुए रालोद नेताओं ने भी चुनाव प्रचार अभियान की कमान संभाल ली है और गठबंधन प्रत्याशी श्रीमती लवली शर्मा व गठबंधन समर्थित सभासद प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक व संगठन महामंत्री अजित राठी ने अनेक स्थानों पर सभाओं को संबोधित किया।
नगरपालिका सभासद पद के लिए वार्ड 31 की प्रत्याशी श्रीमती सुदेश रोहल मलिक के समर्थन में एक सभा हुई, जिसमें उनके पुत्र मोहित मलिक का हौंसला बढाया गया। सभासद प्रत्याशी के समर्थन में अंकित विहार में बाबूराम राठी के आवास पर एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें वार्ड 31 के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभा में मातृशक्ति का भी भरपूर सहयोग मिला।
सभा में रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, संगठन महासचिव अजीत राठी, विधायक अनिल कुमार, विधायक चंदन चौहान, सुधीर भारतीय, विकास कादियान, धर्मवीर बालियान, सोमपाल प्रधान, नरेंद्र बालियान, अनूप राठी, डा. नीरज, आदेश तोमर, के.पी. सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। सभी ने नल के निशान पर सुदेश रोहल मलिक को जिताने की अपील की।