धर्म की नगरी काशी में स्थित रामनगर के किले में स्थापित काले हनुमान जी के शुक्रवार को दर्शन होंगे। साल में एक बार खुलने वाले इस मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पूरे देश से आस्थावानों का रेला उमड़ता है। शाम में 5 बजे एक बार फिर वर्ष भर के लिए मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं। राज परिवार के अनुसार यह मूर्ती किले में कहां से आई किसी को नहीं पता हां रामभक्त हनुमान ने महाराजा बनारस को स्वप्न में आकर इसकी जगह बताई थी अरु उसी स्थान पर इसकी स्थापना की गई है। रामनगर की रामलीला के अंतिम दिन जिस दिन राजगद्दी का मंचन भोर में महताबी की रौशनी में होता है उसी दिन इस मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाते हैं।
जानकारों की मानें तो काले हनुमान जी का संबंध त्रेता युग से है। यह उस समय की बात है जब प्रभु श्रीराम, माता सीता को ढूंढने के लिए रामेश्वरम से लंका जाने के लिए समुद्र से रास्ता मांग रहे थे। समुद्र ने उन्हें हम वनवासी समझ कर अहंकार में रास्ता देने से इंकार कर दिया। इसपर उन्होंने अपनी प्रत्यंचा पर समुद्र को सुखाने का तीर चढ़ा लिया तो समुद्र ने प्रकट होकर उनसे क्षमा याचना की और रास्ता देने को कहा पर धनुष की प्रत्यंचा पर चढ़ा बाण वापस नहीं लिया जा सकता था।
श्रीराम ने प्रत्यंचा पर चढ़ चुके उस बाण को पश्चिम दिशा की ओर छोड़ दिया। इसी समय बाण के तेज से धरती वासियों पर कोई आफत ना आए इसके लिये हनुमान जी घुटने के बल बैठ गये। ताकि धरती को डोलने से रोका जा सके। वहीं, श्रीराम के बाण के तेज के कारण हनुमानजी का पूरा देह झुलस गया। इस कारण उनका रंग काला पड़ गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights