सेना के कमांडो बॉर्डर पर दुश्मनों को धूल चटाने में तो कामयाब हो जाते हैं, लेकिन अपने घर में ही हार का मुंह देखना पड़ जाता है। इसी से जुड़ा एक मामला जयपुर के शिप्रापथ थाने से सामने आया है, जहां आर्मी के जवान संग दुर्व्यवहार और मारपीट की गई। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए अब राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पुलिसकर्मियों और अफसरों को जमकर लताड़ लगाई है। इतना ही नहीं उन्होंने कार्रवाई करने के भी निर्देश दे दिए हैं।
दरअसल, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के मुताबिक, शिप्रा पथ थाने में पुलिस ने बारामूला में तैनात एक सेना के जवान को निर्वस्त्र करते पीटा। इसके बाद यह तक कह दिया कि पुलिस फौज की बाप है। राठौड़ का कहना है कि फौजी संग मारपीट की घटना सामान्य नहीं है। मारपीट और दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। इसे लेकर भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन ने डीजीपी और पुलिस कमिश्नर से बात कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद मंत्री पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस अफसरों को जमकर फटकार लगाई।
इस पर एसपी संजय शर्मा ने तर्क देते हुए कहा कि फौजी ने पुलिसकर्मियों को अपशब्द कहे। लेकिन इस बीच उनकी बात काटकर सफाई देने पर मंत्री राठौड़ एसपी पर भड़क उठे। उन्होंने बेसिक प्रोटोकॉल का हवाला देते मैनर्स का पाठ पढ़ाया और ऐसा नहीं करने पर बाहर जाने तक की ओर इशारा कर दिया।
सामने आई जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला एक सेना एक कमांडो से संबंधित है। सेना के जवान अरविंद सिंह जम्मू के बारामूला में तैनात हैं और छुट्टियों पर घर आए हुए हैं। 11 अगस्त को पुलिस देर रात हुक्काबार पर कार्रवाई करने पहुंची थी, जहां उन्होंने 60 युवकों की गिरफ्तारी की। वहीं महिलाओं को कोपटा एक्ट के तहत जुर्माना वसूल करने के बाद छोड़ दिया गया। इस दौरान गिरफ्तार किए गए एक शख्स की सिफारिश के लिए आर्मी के जवान अरविंद सिंह थाने पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि आर्मी के जवान की सिफारिश के बाद भी सब इंस्पेक्टर बन्नालाल ने गौर नहीं किया। बन्नालाल के मुताबिक, उन्हें उच्च अधिकारियों से किसी को भी नहीं छोड़ने के निर्देश मिले थे। इसी बात को लेकर आर्मी के जवान और सब इंस्पेक्टर के बीच बहसबाजी हुई। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने कमांडो को बैरक में डालकर पिटाई की और ‘पुलिस फौजी के बाप हैं’ जबरन बुलवाया। अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के लिए नाराजगी व्यक्त करते हुए फौजी ने वीडियो जारी किया और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
अब सामने आई लेटेस्ट जानकारी में पता चला है कि मंत्री राठौड़ की तरफ से मामला संज्ञान में लाने के बाद सख्त कार्रवाई की गई है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने एक सब इंस्पेक्टर बन्नालाल सहित 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।