होली से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री योगी ने महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी पर सहमति देकर 16 लाख से अधिक राज्य कर्मियों को बड़ी सौगात दी है। यह यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2024 से प्रभावित होगी। भत्ते में 4 प्रतिशत की इस इजाफे के बाद अब राज्य कर्मचारियों को 46 की जगह 50 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। जल्द ही पेंशनरों की महंगाई राहत में 4 प्रतिशत की वृद्धि का आदेश भी जारी होने की संभावना है।
अपर मुख्य सचिव की दीपक कुमार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश मंगलवार को जारी कर दिया। अप्रैल से हर माह महंगाई भत्ते की भुगतान पर सरकार की खजाने पर 215 करोड रुपए का भर आएगा। मार्च का वह भर 473 करोड़ आएगा। महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ राज्य कर्मचारी, सहायता प्राप्त एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों की नियमित व पूर्णकालिक कर्मचारी, यूजीसी वेतनमान में पद धारकों और कार्य प्रभावित कर्मचारियों को मिलेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सहमति के बाद राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की वृद्धि जनवरी 2024 से दी जा रही है। राज्य कर्मचारियों को मार्च का महंगाई भत्ता इस माह के वेतन में जुड़कर मिलेगा, जबकि जनवरी और फरवरी का एरिया पीएफ खाते में जाएगा। बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार पेंशनरों को भी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का लाभ जल्द ही दे सकती है।