नैनीताल उधमसिंह नगर संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने काशीपुर पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला।
राजनाथ सिंह ने कहा कि जिस प्रकार दुनिया से डायनासोर लुप्त हो गया, वैसे ही कांग्रेस लुप्त हो जाएगी। हरीश रावत ने खुद ही कह दिया कांग्रेस सुस्त हो गई है। कांग्रेस बिग बॉस शो का घर बनी है। हर दिन एक-दूसरे के कपड़े फाड़ रही है।
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि काशीपुर की जनता का विश्वास बता रहा है कि जन-जन को मोदी जी की गारंटी पर पूरा भरोसा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश के सभी नागरिकों तक सरकार की योजनाएं पहुंच रही हैं। भाजपा सरकार ने ‘अंत्योदय एवं गरीब कल्याण’ के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य किए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि 70 साल तक केवल एक परिवार की चिंता करने वाली पार्टी के कारनामों के बारे में जनता अब जान चुकी है। निश्चित तौर पर जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री चुनने जा रही है।