मैनपुरी: भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि क्षेत्र के किसानों को गन्ने की समस्या के समाधान के लिए एक साल की फसल की कुर्बानी देनी होगी। भुगतान की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 18 सितंबर के बाद चीनी मिल के मुख्य द्वार पर वेल्डिंग कर दी जाएगी। चीनी मिल में किसी भी कर्मचारी को कार्य नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने एक सवाल के जवाब में सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि झूठ बोलने में ये सरकार गोल्ड मेडल पाएंगी। उन्होंने कहा कि नहीं बोलोगे तो देश में तानाशाहों का जन्म होगा’ उन्होंने कहा कि सरकार ने ‘गैस 200 रुपये सस्ता किय ये सिर्फ चुनाव को देखकर कदम उठाया है। उन्होंने एक सवाज के जवाब में ओवैसी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी के साथ नागपुर में उनकी ट्रेनिंग’होती है।