परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने यूपी विधानसभा में बताया कि मुआवजा राशि को कई गुना बढ़ाया जाएगा। सपा विधायक इंजीनियर सचिन यादव और पिंकी यादव के सवाल का परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जवाब दिया। दयाशंकर सिंह ने बताया कि सार्वजनिक वाहन से दुर्घटना में मौत पर यात्री को 40 हजार रुपये और अन्य मृतक को 10 हजार रुपये मुआवजा राशि दी जाती है। साल 1996 के बाद से इस राशि को नहीं बढ़ाया गया है।
दयाशंकर सिंह ने माना कि यह राशि बहुत कम है। अगली बार सत्र से पहले इस राशि में कई गुना वृद्धि की जाएगी। उन्होंने बताया कि साल 2020-2021 में 135 मृतकों को 20 लाख 85 हजार रुपए और साल 2022- 23 में 58 मृतकों के आश्रितों को 12 लाख 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने विधानसभा में कहा कि हर जिले में एक रोड सेफ्टी एआरटीओ की नियुक्ति की जाएगी। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और यातायात नियमों का पालन कराएंगे। विधानसभा में सपा विधायक शहजिल इस्लाम अंसारी, जियाउर्रहमान के सवाल के जवाब में दयाशंकर सिंह ने कहा कि अभी जिले में एक ही एआरटीओ नियुक्त होता है, उन्हें ही सभी काम करने होत हैं। इसलिए अब एक रोड सेफ्टी एआरटीओ की भी नियुुक्ति की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि बीते 2 साल में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाओं में कमी आई है।