उत्तर प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए में शामिल होने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर अकसर चर्चाओं में रहते है। अब उनके योगी सरकार में मंत्री बनने की भी चर्चा तेज हो गई है। शनिवार को राजभर औरैया में ग्राम पंचायत उसरारी के मजरा प्रतापपुर में आयोजित महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से मंत्री बनने के लिए हरी झंडी मिल चुकी है, बस शपथ लेना बाकी रह गया है।
औरैया जिले में बंजारा समाज को लेकर एक जनसभा करते हुए सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने योगी सरकार के विस्तार की बात की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से मंत्री बनने के लिए हरी झंडी मिल चुकी है, बस शपथ लेना बाकी रह गया है। इससे पहले कन्नौज में उन्होंने कहा कि सपा में ‘वाई’ को अधिकार और ‘एम’ को नफरत मिलती है। उनका आशय ‘वाई’ से यादव और ‘एम’ से मुस्लिम का था। उसरारी के प्रधान संत नायक ने वंचित शोषित महासम्मेलन का आयोजन किया था। यहां राजभर ने कहा कि बेटा-बेटी को स्कूल न भेजने वाले अभिभावकों के लिए जेल भेजने का कानून बनवाऊंगा। आईएनडीआईए पर निशाना साधते हुए कहा कि यह ठगबंधन है।
बता दें कि जब से ओपी राजभर एनडीए में शामिल हुए है, वो योगी सरकार में मंत्री बनना चाहते है। लेकिन अभी तक योगी मंत्रिमंडल में उन्हें जगह नहीं मिली है। मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें परखने के लिए घोसी उपचुनाव की जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन इसमें भाजपा बुरी तरह हारा था। जिसके बाद से राजभर के मंत्री बनने की चर्चा कम हो गई थी। मगर फिर से इन चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हुई थी। जिसके बाद राजभर ने कहा था कि सात नवंबर तक सब साफ हो जाएगा। अब राजभर ने यह दावा किया है कि उन्हें योगी सरकार में मंत्री बनने के लिए हरी झंडी मिल गई है।