कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को अनजान नम्बरों से फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई। 19 अप्रैल को यह फोन किया गया जिसे उनके कार्यालय में तैनात समीक्षा अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने रिसीव किया था। यह धमकी चार अलग-अलग नम्बरों से दी गई थी। मंत्री नंदी ने इस मामले में तीन मई को हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी थी।