उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज यानी मंगलवार को यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक होगी। यह बैठक सुबह 11ः00 बजे लोकभवन में बुलाई गई है। विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के बाद होने वाली यह पहली कैबिनेट बैठक है। बैठक में औद्योगिक विकास, ऊर्जा, आवास, गन्ना व चीनी उद्योग, वन, श्रम, चिकित्सा शिक्षा विभाग समेत विभिन्न विभागों के डेढ़ दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। जिन्हें योगी सरकार द्वारा मंजूरी दी जा सकती है।
बता दें कि योगी कैबिनेट की यह बैठक तीन हफ्ते के बाद होगी। बैठक में सीएम योगी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे। बैठक में करीब डेढ़ दर्जन प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है। साथ ही गन्ने का राज्य परामर्शी मूल्य तय हो सकता है। बैठक में वन विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की वन रक्षक पद पर पदोन्नति का प्रस्ताव मंजूर हो सकता है। ऊर्जा विभाग के हरदुआगंज तापीय परियोजना की लागत बढ़ने संबंधी और आवास विभाग के सीमा विस्तार संबंधी प्रस्तावों को भी हरी झंडी मिल सकती है।
बैठक में अयोध्या के विकास से जुड़े प्रस्तावों पर भी मुहर लग सकती है। वहीं, निवेशकों के लिए सेमी कंडक्टर नीति 2023 के मसौदे को भी हरी झंडी मिल सकती है। इसके साथ ही चिकित्सा शिक्षा के प्रस्ताव के मुताबिक, SGPGI में एडवांस पीडिराइटिक सेंटर बनाए जाने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा।
“योगी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया” नामक संस्था बनाकर लोगों, खासकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को पार्टी में पद दिलाने का झांसा देकर ठगने वाले 2 जालसाज़ों को गोरखपुर में गिरफ्तार कर लिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि पुलिस ने रविवार की शाम को 2 जालसाज़ों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि दोनों ने अपने नाम के साथ ‘योगी’ लगाया है और अपने दावों को विश्वसनीयता देने के लिए अपने पते के रूप में गोरखनाथ मंदिर का उल्लेख किया है।