उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग के कैबिनेट मन्त्री सूर्य प्रताप शाही ने शनिवार को कहा कि प्रदेश की योगी सरकार किसानों की सच्ची हितैषी है सरकार द्वारा किसानों के कल्याणार्थ विभिन्न प्रकार की योजनाएं निरन्तर संचालित की जा रही है।
बता दें कि सर्किट हाउस में किसानों से सम्बंधित एक बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों के थाली में जो भी भोजन आता है उस सबकी खेती करनी चाहिए। कृषि केन्द्र बंजरिया में मशरूम की खेती करने के लिए क्लस्टर भी बन गया है और उसका प्रोडक्शन भी किया जा रहा है आने वाले समय में मशरूम की खेती साल के 12 महीने की जा सकेगी। प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किसानों के हितो के लिए निरन्तर कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार किसानों की सच्ची हितैषी है। सरकार द्वारा किसानों को खेती करने के लिए विभिन्न प्रकार की कृषि यंत्रो पर भारी छूट देकर उन्हे यंत्र उपलब्ध कराया जा रहा है। किसानों की फसल अगर आपदा में नष्ट या क्षति हो जाती है तो सरकार द्वारा किसानों की भरपाई करने के लिए अनुदान दिया जाता है।