यूपी के बदायूं में गैंगस्टर, जिसे पुलिस तलाश रही थी वह खुद सामने से गले में तख्ती लटकाए आज आत्मसमर्पण के लिए सहसवान कोतवाली पहुंच गया। गैंगस्टर दोनों हाथ उठाए पुलिस के सामने आया और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। बता दें, पूरा मामला बदायूं के सहसवान कोतवाली क्षेत्र के खैरपुर खैराती गांव का है, जहां के रहने वाले आलम गोकशी के मामले में फरार चल रहा था। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की थी लेकिन वह अब तक फरार चल रहा था। आज अचानक आरोपी गैंगस्टर ने सरेंडर कर दिया। आरोपी गले में तख्ती डाल रखा था, जिस पर लिखा था, वह गैंगस्टर के मामले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर रहा हूँ। अब कभी भी गोकशी नहीं करुंगा। योगी बाबा मेरी रक्षा करें। आत्मसमर्पण के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। फिर कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।