मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अकले 6-7 दिनों तक बारिश के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। मौसम शुष्क रहने के कारण किसानों को फसल कटाई के लिए चिंता नहीं करनी पड़ेगी। फिलहाल, गेहूं की फसल की कटाई शुरू हो चुकी है। इस बीच करीब 30-35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। यह सिलसिला अगले चार-पांच दिनों तक रहेगा।
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन लखनऊ समेत पूर्वांचल के किसी भी जिले में बरसात नहीं होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले छह से सात दिनों तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। मौसम शुष्क रहेगा। करीब 30-35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।
यूपी में अब गर्म हवाओं का दौर चलेगा। शुक्रवार से यह शुरू हो गया है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक लोग दोपहर में बाहर न निकलें। जरूरी होने पर छाता और टोपी का प्रयोग करें। साथ ही शरीर में पानी की कमी न होने दें।