यूपी पुलिस ने गैंगस्टर मनीष प्रताप सिंह उर्फ मांगे राम की 1 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क कर दी है।
गैंगेस्टर अभियुक्त मनीष प्रताप सिंह उर्फ मांगे राम की लगभग 1 करोड़ रुपए की सम्पत्ति को अंतिम रूप से कुर्क करने का आदेश पुलिस आयुक्त द्वारा पारित किया गया। इस अभियुक्त पर पूर्व में 28 अभियोग पंजीकृत है और इस पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई थाना अमीनाबाद द्वारा की गई है। यह जानकारी डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक, लखनऊ ने दी है।
डीसीपी मध्य ने बताया कि मनीष और उसका बेटा सत्येंद्र पूरा रैकेट चलाता था। दोनों 50 हजार रुपये में हूबहू मेडिकल की डिग्री बनाकर देते थे।
गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से स्टेट बोर्ड आफ मदरसा एजुकेशन, सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल, महाकौशल आयुर्वेदिक बोर्ड जबलपुर समेत कई अन्य संस्थानों की डिग्री, मुहर और अन्य दस्तावेज मिले थे।
मनीष ने वर्ष 1995 में दिल्ली के कल्याणपुरी में महिला से बलात्कार कर अपराध की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उसके खिलाफ रेप, हत्या का प्रयास, हत्या, जालसाजी, सेक्स रैकेट चलाने के मामलों में 28 मुकदमे दर्ज किए गए। मनीष के गिरोह ने मध्यप्रदेश, दिल्ली, बिहार, झारखंंड, हरियाणा और छत्तीसगढ़ तक अपना नेटवर्क फैला रखा था।