CO रूपाली रॉय ने बताया, “हाजी याकूब कुरैशी तथा अन्य लोगों पर अवैध मीट फैक्ट्री और मिलावट को लेकर मुकदमा दर्ज़ था। आपराधिक इतिहास और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है। मामले में 7 लोग नामजद थे, 2 अग्रिम जमानत पर थे और बाकी जेल में थे। इस प्रोपर्टी की कीमत करीब 9 करोड़ है। पुलिस ने कुल 32 वाहन, 29 के करीब आवासीय भवन और कुछ खेतों को चिन्हित किया गया है। इनकी कुर्की की जाएगी, जिनका मूल्य करीब 31 करोड़ है।”
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रमजान के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। सीएम योगी ने कहा,”रमजान के पवित्र दिनों में रोजा, मानवता की सेवा, ईश्वर की बंदगी जैसे नेक कार्यों से धैर्य, आत्म अनुशासन, सहनशीलता, सादगी आदि मूल्यों को बढ़ावा मिलता है। इससे परस्पर प्रेम और भाईचारे की भावना प्रबल होती है। उत्तर प्रदेश समरसता, भाईचारे और सांस्कृतिक एकता की मिसाल है।”
मेरठ रोड विकास नगर में गुरुवार रात कबाड़ के गोदाम आग लगने से 8 लोग झुलस गए। 2 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया। जबकि, 3 लोगों एक प्राइवेट अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है। इस घटना में रामचंद और उनका 14 साल बेटा मोहित गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर 3 दमकल की गाड़ियां पहुंचीं। लगभग एक घंटे में आग पर काबू पाया गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार ने बताया, “विकास नगर के एक कबाड़ के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद मौके पर 3 दमकल की गाड़ियां पहुंचीं। आग को पूरी तरह से बुझाया गया।”