मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मुरादाबाद, प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी तथा गोरखपुर में निकाय चुनाव मैदान में उतरे भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री दिन में 11 बजे रामलीला मैदान लाइनपार्क मुरादाबाद, दोपहर 1.25 बजे जीआईसी प्रतापगढ़, दोपहर 2.35 बजे बीआरपी इंटर कालेज जौनपुर तथा शाम 4 बजे मिनी स्टेडियम शिवपुर वाराणसी में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगें। इसके बाद शाम 5.55 बजे टाउन हॉल गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।