मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में मानसून के प्रवेश को स्थिति साफ कर दी है। मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के रास्ते मानसून अगले 3 दिनों के भीतर यूपी में प्रवेश कर जाएगा। इसी के साथ 6 मंडल और 23 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने आगामी 25 जून को पूरे उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून पूर्वी उत्तर प्रदेश में आगामी दो से तीन दिन में दाखिल हो सकता है।
मौसम विभाग ने आगामी 25 जून को पूरे उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून पूर्वी उत्तर प्रदेश में आगामी दो से तीन दिन में दाखिल हो सकता है। स्थितियां अनुकुल बनी हुई हैं। फिलहाल हवा का रुख बदलने और बदली की वजह से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों से ग्रीष्मलहर का प्रकोप खत्म हो गया है।
चक्रवातीय तूफान बिपरजॉय के अवशेष के रूप में अब मध्य उत्तर प्रदेश के ऊपर कम हवा का दबाव क्षेत्र बना हुआ है। इस वजह से राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश हो रही है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में सबसे अधिक 24 सेंटीमीटर बारिश कन्नौज के छिबरामऊ में रिकार्ड की गई। इसके अलावा मैनपुरी में 13, एल्गिनब्रिज बाराबंकी में 11, भोगांव मैनपुरी में 10, तिर्वा कन्नौज में 8, तरबगंज गोण्डा में 7, कैसरगंज बहराइच में 7, गोण्डा सदर, बाराबंकी की फतेहपुर तहसील, कर्नलगंज, एटा, इटावा के भर्थना में 5-5 सेमी बारिश रिकार्ड की गई।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
पूर्वांचल के 6 मंडल और 23 ‌जिलों यानी वाराणसी, जौनपुर, भदोही, मिर्ज़ापुर, गाज़ीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आज़मगढ़, मऊ, महाराजगंज, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बलिया, चंदौली, सोनभद्र, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, बलरामपुर, श्रावस्ती और अयोध्या में भारी बारिश होने की संभावना है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights