लखनऊ: यूपी के नए नवेले कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यूपी की सभी 80 सीट पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। अजय राय ने कहा कि हम राज्य की सभी 80 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं और आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी सभी सीटों पर ताल ठोक सकती है। प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते वह सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, सीटों का फैसला आला कमान ही करेगा। अजय राय का यह बयान ऐसे समय में आया है जब विपक्षी गठबंधन इंडिया की गुरुवार और शुक्रवार को मुबई में बैठक हुई है।
इस पर बीजेपी ने अजय राय के बयान पर निशाना साधा है। बीजेपी ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इसका मतलब केवल फोटो खिंचवाने से है। गठबंधन के नेताओं के बीच में कोई एकता नहीं है। जब कांग्रेस यूपी की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी तो फिर महागठबंधन में सीटों का बंटवारा कैसे होगा। उनकी मंशा पहले से साफ है और यह गठबंधन केवल और केवल दिखावा कर रहा है।
वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि अजय राय के बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है। उनके कहने का मतलब सभी पार्टियां सभी लोकसभा सीटों पर तैयारी करेगी और उसके बाद मिलकर यह फैसला किया जाएगा कि किसे किस सीट पर चुनाव लड़ना है। बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान से कई सवाल भी खड़े हो गए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि गठबंधन का हिस्सा अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी भी है।