लखनऊ: भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश शर्मा उत्तर प्रदेश की एक राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित चुन लिए गए हैं। राज्यसभा सीट के लिए किसी अन्य दल का नामांकन न होने के कारण दिनेश शर्मा को निर्विरोध चुना गया एक अधिकारी ने बताया कि दिनेश शर्मा को शुक्रवार (8 सितंबर) को सर्टिफिकेट मिलेगा। दिनेश शर्मा ने ट्विट कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा, ‘आपके आशीर्वचन के लिया आपका हृदय से आभार. बीजेपी केंद्र और प्रदेश नेतृत्व का मेरे ऊपर विश्वास प्रकट कर राज्यसभा सदस्य उम्मीदवार बनाए जाने हेतु बहुत धन्यवाद आभार।’

चुनाव आयोग ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह उत्तर प्रदेश में राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव कराएगा क्योंकि यह सीट वरिष्ठ बीजेपी नेता हरद्वार दुबे के निधन के कारण खाली हो गई थी। दिनेश शर्मा ने 5 सितंबर को राज्यसभा की एक खाली सीट के लिए पीठासीन अधिकारी अजीत शर्मा के सामने नामांकन भरा था। इस सीट का कार्यकाल नवंबर 2026 तक के लिए है।

दिनेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश में एक सीट के लिए हो रहे राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी व पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने मंगलवार को नामांकन दाखिल कर दिया था। बीजेपी प्रत्याशी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया था।

दिनेश शर्मा साल 2017 से 2022 के दौरान योगी आदित्यनाथ सरकार के पहले कार्यकाल में यूपी के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं। उनका जन्म 12 जनवरी 1964 को लखनऊ में हुआ था। लखनऊ यूनिवर्सिटी में कॉमरशियल के प्रोफेसर दिनेश शर्मा लगातार दो बार लखनऊ के मेयर रहे हैं।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights