उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है। पहले बैलेट पेपर की गिनती हो रही है। पहले रुझान में करहल से समाजवादी पार्टी आगे चल रही है।
– कटेहरी विधानसभा सीट पर धर्मराज निषाद 410 वोट से आगे
-सीसामऊ विधान सभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीम सोलंकी 6624 वोट से आगे
– करहल विधानसभा सीट से सपा प्रतयाशी 5867 वोट से आगे
– मझवां विधान सभा सीट से BJP पार्टी आगे
– सीसामऊ विधान सभा सीट से समाजवादी पार्टी आगे
सुबह 9 बजे तक पहला रुझान
– करहल सीट से अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी आगे चल रही है। वहीं, मझवां सीट से भाजपा आगे चल रही है। एक अन्य सीट पर भी भाजपा आगे है।
– 9 सीटों में से 6 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है, जबकि सपा को तीन सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
गाजियाबाद- भाजपा
कटेहरी- सपा
खैर- सपा
कुंदरकी- भाजपा
करहल-सपा
मझवां-भाजपा
मीरापुर- भाजपा
फूलपुर-भाजपा
सीसामऊ-भाजपा
आप को बता दें कि राज्य की मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकरनगर) एवं मझवां (मिर्जापुर) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ। नौ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 90 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 11 महिला प्रत्याशी हैं। आज 90 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। सबसे ज्यादा उम्मीदवार (14) गाजियाबाद से और सबसे कम (पांच-पांच) खैर और सीसामऊ से चुनाव लड़ रहे हैं।