उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के औराई क्षेत्र में गुरूवार को बाइक सवार तीन लोगों ने यूको बैंक के जनसेवा केन्द्र में तोड़फोड़ की और एक लाख 15 हजार रूपया लेकर भाग गए। घटना के बाद यूपी डायल 112 पुलिस व औराई थाना अध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि औराई के उगापुर बाजार निवासी रिषभ गुप्ता उगापुर पुलिस चौकी के ठीक सामने यूको बैंक का जनसेवा केन्द्र संचालित करते हैं।
रिषभ गुप्ता ने पुलिस को सूचना व लिखित तहरीर देते हुए बताया कि सुबह 8 बजे जनसेवा केन्द्र में बैठे थे। इसी दौरान दो बाइक से पहुंचे तीन लोग अंदर घुस गए और मारने-पीटने लगे। एक लाख 15 हजार रूपया रखा कैश फौरन कब्जे में ले लिया और लेकर भाग गए। जनसेवा केन्द्र में तोड़-फोड़ भी की गई है। तहरीर पर जनसेवा केन्द्र पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की जा रही है। जनसेवा केन्द्र में सीसीटीवी नहीं लगा हुआ था। औराई पुलिस हर पहलू पर जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है।