बाह क्षेत्र के दो युवकों ने एक युवक को गोली मार दी। जानकारी के अनुसार युवती को उसकी अश्लील फोटो दिखाकर एक युवक ब्लैकमेल कर रहा था। तंग आकर युवती ने ये बात अपने दोस्तों को बताई। उसके दोस्तों ने ब्लैकमेल करने वाले युवक के सिर में गोली मार दी। हॉस्पिटल मे उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया है। पुलिस ने वक़्त रहते घटना को अंजाम देने वाले दोनों दोस्त नमन और साहिल उर्फ़ शैलेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, आगरा के बाह क्षेत्र गांव बिजौली के रहने वाले युवक अभिषेक को लाइब्रेरी जाते वक़्त युवती के दोस्तों ने सिर पर गोली मार दी थी जिस कारण अभिषेक घायल हो गया था। उसे हॉस्पिटल मे भर्ती कराया जहाँ उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शक के आधार पर युवती के दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के दौरान युवकों ने सच्चाई का खुलासा किया। दोनों ने बताया की अभिषेक लगातार युवती को कुछ अश्लील फोटो के आधार पर ब्लैकमेल करता था।
युवती ने ये बात अपने मित्र को बताई तो अभिषेक को लाइब्रेरी जाते वक़्त युवको ने घेर लिया और युवक का मोबाइल छीनने की कोशिश की तो अभिषेक ने मोबाइल देने से मना कर दिया. युवकों ने अभिषेक को सिर मे गोली मार दी जिससे वो घायल हो गया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। ये विस्तृत जानकरी पूर्वी पुलिस आयुक्त सोमेंद्र मीणा ने साझा की।