बडगांव / सहारनपुर / थाना बडगांव क्षेत्र में आज सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका शव गांव महेशपुर हिंडन-गंगनहर क्रासिंग के पुल पर पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मामले की जांच की जा रही है। बड़गांव थाना क्षेत्र के दल्हेड़ी गांव निवासी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसका शव हिंडन-गंगनहर क्रासिंग के पुल पर पड़ा मिला। सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक के सिर में सटाकर गोली मारी गई थी। पता चलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। हत्या किसने की और क्या वजह रही इस बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। सोमवार सुबह कुछ ग्रामीण गुजर रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि रास्ते के बीच में एक युवक का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा था। पता चलते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। बड़गांव पुलिस ने मृतक की तलाशी ली, जिसके पास से एक मोबाइल भी बरामद हुआ। इसके आधार पर पुलिस ने मृतक की पहचान कराई, जिसकी शिनाख्त दल्हेड़ी गांव निवासी 22 वर्षीय अजय पुत्र शिवकुमार उर्फ बिल्लू जुलाहा के रूप में हुई। एसपी देहात सागर जैन भी मौके पर पहुंचे। युवक के सिर में गोली मारी गई थी। जिस तरीके हत्याकांड को अंजाम दिया गया उससे लग रहा है कि युवक की किसी के साथ कोई गहरी रंजिश थी। पुलिस को मौके पर 2 फ्रूटी 4 ग्लास एक थम्स-अप की बॉटल, नमकीन की थैली मिली है।

वही घटना से नाराज मृतक के परिजनों ने महाराणा प्रताप चौक पर लगाया जाम, मौके पर पहुँचे सीओ देवबंद अरविंद सिसोदिया व एसडीएम रामपुर मनिहारान शेवेता पांडे के उचित कार्यवाही का आश्वासन देने के बाद मृतक के परिजनों ने खोला जाम।

पुलिस कार्यवाही के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपीन ताडा सहारनपुर ने बताया कि आज थाना बडगांव पुलिस को सूचना मिली के ग्राम महेशपुर थाना बडगांव में एक अज्ञात लडके का शव हिन्डन नदी साईफन नहर पुल के पास पडा है। पुलिस अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुँचकर मुआयना किया गया। मृतक की पहचान कर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ एवं की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights