झांसी प्रवास के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यादव को सैफई परिवार अपना बंधुआ समझने लगा है। वे यादव वोट बैंक पर सेंध लगाते नजर आए। लेकिन यादव अगर जातिवादी है तो उतना ही राष्ट्रवादी भी है और अब मोदीवादी हो गया है। साथ ही उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का पलटवार किया।
केशव बोले स्वामी प्रसाद मौर्य वही बोलते हैं जो सपा बहादुर (अखिलेश यादव) उनसे बुलवाते हैं। पूरे देश में लोग रामचरितमानस को मानते हैं। किसी राजनेता को ऐसे विवाद में नहीं पड़ना चाहिए।
दीनदयाल सभागार में चल रहे मतदाता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे डिप्टी सीएम। वहां यादव वोट को रिझाने के लिए केशव बोले जहां पिछली बार साइकिल चली थी इस बार पंचर हो जाएगी। यादव अब सैफई परिवार के झांसे में आने वाला नहीं है। वो जितना जातिवादी है, उससे ज्यादा राष्ट्रवादी है और हिंदूवादी होता है। अब नरेंद्र मोदीवादी भी हो गया है।
डिप्टी सीएम बोले सपा के पास प्रदेश चलाने के लिए कोई नीति नहीं है। ये सिर्फ दूध में नींबू डालने का काम कर रही है। इस बार पूरा 27 फीसदी आरक्षण देकर निकाय चुनाव कराया जा रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights