झारखंड के हजारीबाग जिले में गुरुवार सुबह करीब 6 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। हाईवे पर दौड़ रही एक स्लीपर बस अचानक पलट गई। बस के सड़क पर गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में करीब 12 लोगों की मौत होने की खबर है। वहीं 20 से ज्यादा सवारियां घायल हुई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुछ घायलों को रांची के रिम्स में रेफर किया गया है। जिन्हें हल्की चोटें लगीं, उन्हें बरकट्ठा के स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। बस कोलकाता से पटना जा रही थी कि जिले के बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर में हादसे का शिकार हो गई। राहगीरों ने बचाव अभियान चलाया और हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर आकर शवों को कब्जे में लिया, बस सीधी कराई।