सहारनपुर। आर्य समाज मंदिर का फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर करता है इस्तेमाल। अब तक देहरादून, सहारनपुर, विकासनगर, हरिद्वार की रहने वाली कई लड़कियों को कर चुका है बर्बाद, शादी का झांसा देकर और आर्य समाज का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर एक लड़की से कर चुका है कई बार रेप। वहीं दूसरी लड़की को मंदिर में मांग भर बताया था अपनी पत्नी मतलब निकल जाने के बाद दोनों को छोड़ा? यही नहीं दो अन्य महिलाओं से पैसे ऐंठकर उनकी भी जिंदगी कर चुका है खराब। पहले प्रकरण में वीडियो फोटो तैयार अन्य में कुछ बचे सूत्र जुटाने के बाद जल्द होगा नाम सहित खुलासा।