रीवा । पीएम नरेंद्र मोदी आज रीवा आ रहे हैं। पंचायती राज दिवस के मौके पर वे यहां से देशभर के पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का कार्यक्रम शहर के एसएएफ ग्राउंड पर रखा गया है। यहां लाखों लोगों के आने का अनुमान है। यहां पीएम मोदी की तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सबसे खास बात यह है कि प्रयागराज से सटा होने के कारण रीवा में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने एजेंसियों के लिए कड़ी चुनौती है। प्रयागराज में माफिया अतीक की मौत के बाद रीवा में पीएम की सभा हाई अलर्ट पर है।
पीएम मोदी और यहां आ रहे लाखों लोगों की सुरक्षा के लिए रीवा तथा आसपास 5 हजार पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। एसएएफ ग्राउंड यानि सभास्थल पर ही 3500 सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है। सबसे ज्यादा पत्रकारों की छानबीन की जा रही है। इसके दो प्रमुख कारण हैं— प्रयागराज रीवा से बिल्कुल लगा हुआ है और यहां अतीक की हत्या भी मीडियाकर्मी बनकर की गई थी।
यही वजह है कि मीडियाकर्मियों के एक—एक दस्तावेजों को चेक किया गया है। बिना पास के किसी भी हाल में सभास्थल पर पत्रकारों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। स्थानीय प्रशासन से मिली मीडियाकर्मियों की लिस्ट की कई स्तरों पर गहरी जांच की गई और इसके बाद ही पास जारी किए गए हैं। रीवा के चारों ओर के सभी रास्ते सील कर दिए गए हैं। एमपी यूपी की बार्डर पर तो जबर्दस्त चेकिंग की जा रही है।
सुरक्षा व्यवस्था में एक आईजी, तीन डीआईजी, आठ एसपी, बीस एएसपी, सत्तावन डीएसपी भी लगाए गए हैं। प्रदेश भर के अपर कलेक्टरों, संयुक्त कलेक्टरों,डिप्टी कलेक्टरों, तहसीलदारों और अन्य राजस्व अधिकारियों को कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों का दायित्व सौंपा गया है। पीएम मोदी की सभा के लिए कुल 42 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।