सरसंघचालक मोहन भागवत इन दिनों गोरखपुर हैं। वह यहां 6 दिनों तक प्रवास पर रहेंगे। प्रवास के दूसरे दिन उन्होंने स्वंयसेवकों से संघ के कामों में निरंतरता बनाए रखने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। यह बातें उन्होंने गुरुवार को चिऊटहा स्थित एसबीएस पब्लिक स्कूल में कार्यकर्ता विकास वर्ग के बौद्धिक सत्र को संबोधित करने के दौरान कहीं।

उन्होंने कहा कि समाज को बेहतर बदलाव की ओर ले जाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। स्वयंसेवक अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे यब सबसे जरुरी है। समाज में संघ की सेवा की जो बेहतर छवि बनी हुई है वह बनी रहनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि संघ की स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने वाले हैं। इस लंबे सफर में संघ ने कई चुनौतियों का सामना करते हुए समाज की बेहतरी के लिए कार्य किए हैं।

संघ प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में शुक्रवार को एसवीएम पब्लिक स्कूल में चल रहे कार्यकर्ता विकास वर्ग कार्यक्रम में पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम 3 जून से शुरु हुआ है। सर संघ चालक 12 जून को शिविर में पहुंचे हैं।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights