उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जायेगी। महराजगंज संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार केन्द्रीय मंत्री पंकज चौधरी के समर्थन में एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए मौर्य ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर मोदी (प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी) की लहर चल रही है। मौर्य ने कहा कि उप्र में कहीं भी समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस का खाता तक नहीं खुलेगा और विपक्षी दलों के प्रत्याशियों की जमानत भी नहीं बचेगी।

उन्होंने कहा कि यह चुनाव जनता के आशीर्वाद से हो रहा है। भाजपा का 14 अप्रैल (रविवार) जो संकल्प पत्र आया है, वह विकसित भारत, गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के उज्ज्वल भविष्य और किसानों की आय बढ़ाने की गारंटी है। मौर्य ने कहा कि जब नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो उस समय भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें नंबर पर थी लेकिन आज देश, दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने कहा कि इस बार जब आप कमल का बटन दबाएंगे तो ये भारत को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने की गारंटी होगी।

उपमुख्‍यमंत्री ने कहा कि मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का मतलब है विकसित भारत की गारंटी। उन्होंने कहा कि इस बार 400 पार के मिशन में महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र का सबसे बड़ा योगदान रहेगा और भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी और मजबूती के साथ लोकसभा पहुंचेंगे। महराजगंज में पंकज चौधरी के सामने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दल कांग्रेस ने फरेन्दा विधानसभा क्षेत्र से अपने विधायक वीरेन्द्र चौधरी को मैदान में उतारा है। महराजगंज में 7वें चरण में 1 जून को मतदान होगा।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights