कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने जब से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है, उसके बाद से ही वह आम लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। बीते दिनों मंगलवार को राहुल दिल्ली के करोलबाग में एक मैकेनिक की वर्कशाॅप का दौरा करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाइक मैकेनिक्स के साथ काफी देर तक बातचीत की। साथ ही बाइक को ठीक करना भी सीखा। इसके साथ ही उन्होंने पेचकस लेकर खुद बाइक रिपेयर भी की। हाथ में पेचकस लिए राहुल गांधी की कई तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं।
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद से ही राहुल गांधी आम लोगों से मुलाकात और बातचीत करते अक्सर नजर आ जाते हैं। इससे पहले उन्होंने ट्रक ड्राइवरों से मुलाकात की थी और दिल्ली से चंडीगढ़ तक की यात्रा ट्रक से ही की थी। कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल बेंगलुरु में एक डिलीवरी बॉय के साथ स्कूटर की सवारी करते देखे गए थे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।