उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद ब्रृजभूषण शरण सिंह ने टिकट न मिलने की अटकलों पर जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी और मीडिया पर भी जमकर निशाना साधा।
सांसद ब्रृजभूषण सिंह ने कहा कि टिकट मिलना या न मिलना यह मेरा विषय नहीं पार्टी का विषय है। मैं भाजपा से बड़ा नहीं हूं। जो भी निर्णय है उसका मुझे भी इंतजार है।
सांसद ने कहा कि आज कैसरगंज लोकसभा सीट को लेकर जो भी समस्या आ रही है उसके लिए मीडिया जिम्मेदार है। आज सब मीडिया की वजह से है। मीडिया की भूमिका ठीक नहीं है।
वह सोमवार को मनकापुर राजघराने के कुंवर विक्रम सिंह के निधन पर शोक जताने मंगल भवन पहुंचे थे। सांसद ने कुंवर विक्रम के परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद मीडिया से मुखातिब हुए। कहा कि टिकट मिलना न मिलना हमारी चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने कभी मजहब के आधार पर राजनीति नहीं की। सन 1989 में समाजवादी पार्टी की सरकार थी। मुलायम सिंह उस वक्त मुख्यमंत्री थे।
अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस होने पर सबसे पहले मुझे गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई ने भी सबसे पहले अरेस्ट किया था। लेकिन इन सबके बावजूद जब तक मुलायम सिंह यादव जिंदा रहे उनसे अच्छे संबंध रहे। हर बात राजनीति से जोड़कर नहीं देखनी चाहिए।