मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे जिंदा हैं। उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और लोगों को बताया कि वह जिंदा हैं और उन्होंने अपने मरने का नाटक महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूक करने के लिए किया था। पूनम ने सरेआम लोगों से माफी मांगी और कहा कि इस बारे में हर कोई अनजान था और ये सिर्फ उन्होंने इस समाज की भलाई के लिए किया है।
पूनम पांडे ने लाइव सेशन में कहा- मैंने बहुत से लोगों का दिल दुखाया है और इसके लिए मैं सबसे माफी मांगती हूं। मैंने ये मरने का ड्रामा कर महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूक किया। ये कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं था और न ही मैंने ये पैसे के लिए किया है। मेरे मरने की खबर के बाद से ही लोगों ने गूगल पर सर्वाइकल कैंसर के बार में सर्च किया और मैं यही चाहती थी।
पूनम पांडे ने आगे कहा- मैं लोगों को सिर्फ सर्वाइकल कैंसर के बारे में बताना चाहती थी। कैंसर एक बहुत ही गंभीर बीमारी है। मेरी मां को कैंसर है तो मुझे पता है कि अगर किसी को कैंसर होता है तो उसे कैसा फील होता है। वह शख्स किन परेशानियों से गुजरता है ये मुझे अच्छे से पता है।
पूनम पांडे ने कहा- भारतीय महिलाएं इस सर्वाइकल कैंसर से सबसे ज्यादा पीड़ित होती हैं। विदेश में इसकी वैक्शिनेशन उपलब्ध है पर भारत में अब इस पर विचार किया जा रहा है। मेरे मरने की खबर से ही सर्वाइकल कैंसर जैसा टॉपिक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा था और एक दिन में ही कई लाख लोगों ने इसके बार में पढ़ा।
पूनम पांडे ने लाइव सेंशन पर कहा- इस पूरे ड्रामे में मेरी पीआर टीम और परिवार वालों को कुछ नहीं पता था। मैंने सबकुछ खुद से ही किया था। पूनम पांडे ने सरेआम अपनी मैनेजर पारुल से भी माफी मांगी। उन्होंने कहा कि मेरी मैनेजर को भी कुछ नहीं पता था। उसे कुछ मत कहिए। इसके बाद पूनम पांडे ने सभी से कहा कि इस कैंसर के बार में जरूर ध्यान दें।