उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद से पति-पत्नी के झगड़े के बीच एक कैसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर लोग हैरान हैं। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी उसकी हत्या करवाना चाहती है। इसके लिए पत्नी ने व्हाट्सएप पर स्टेटस भी लगा रखा है।

इस मामले में पति द्वारा अपनी पत्नी और पत्नी के दोस्त पर धमकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत किया है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दी है।

दरअसल, आगरा जनपद के बाद इलाके के एक गांव के युवक ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी शादी 9 जुलाई 2022 को भिंड के एक गांव के रहने वाली युवती के साथ हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल लेकिन बाद में पत्नी से उसका विवाद हो गया।

युवक ने पुलिस को यह भी बताया कि उसकी पत्नी द्वारा भिंड में भरण पोषण का वाद दायर किया गया है। उसने कहा कि 21 दिसंबर 2023 को मामले में तारीख पड़ी थी। तारीख पर जब वह कोर्ट में पहुंचा और वहां से वापस लौट रहा था तो ससुराल वालों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी।

पति ने बताया कि अब उसकी पत्नी अपने मोबाइल में व्हाट्सएप पर मुझे करने का स्टेटस लगाई है। व्हाट्सएप स्टेटस में पत्नी द्वारा लिखा गया है कि ” मेरे पापा ने मेरे बिना मर्जी के इसके साथ शादी की, जो कि मैं इसके साथ रहना नहीं चाहती। अगर इस लड़के को कोई जान से मार दे तो मैं उसको 50000 इनाम दूंगी।”

पत्नी द्वारा लगाए गए व्हाट्सएप स्टेटस में पति का फोटो भी लगाया गया है। इस मामले के बाद युवक का परिवार दहशत में आ गया है। पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर उसने जान माल की गुहार लगाई है तथा पत्नी और पत्नी के एक दोस्त के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इस मामले में बाह थाने के प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह द्वारा बताया गया कि युवक द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights