मेरठ के दीपक त्यागी हत्याकांड के एक साल होने पर परिजन यति नरसिंहानंद महाराज से मिलने गाजियाबाद पहुंचे। यति नरसिंहानंद महाराज ने हिंदुओं को जागने की अपील की। उन्होंने कहा, हिंदुओं संभल जाओ, नहीं तो एक-एक करके सारे मारे जाओगे। 27 सितंबर 2022 को मुस्लिमों ने गर्दन काटकर एक ब्राह्मण की हत्या कर दी थी। अब तक परिवार को पुलिस से न्याय नहीं मिला है। न न्याय मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है।

यति नरसिंहानंद ने कहा, ‘पीड़ित परिवार पिछले एक साल से सरकार ने जो आश्वासन दिए हैं, वह भी पूरे नही हुए हैं। संतों, हिंदू संगठनों से आग्रह किया है कि वह 27 सितंबर यानी कल यज्ञ में पहुंचकर आवाज बुलंद करें। मैं जरूर आऊंगा, हर हिंदू से निवेदन हैं कि एक दूसरे का साथ दीजिए, वरना ऐसा न हो कि एक एक करके सभी मार दिए जाएं, ये पीड़ित हैं इनके बेटे को मार दिया गया, कोई न्याय नहीं मिला, कोई सुनवाई नहीं हैं, असली कातिल आज भी पहुंच से दूर है।”

खजूरी गांव में 27 सितंबर 2022 को गैर संप्रदाय के लोगों ने मिलकर दीपक त्यागी की गला काटकर हत्या कर दी थी। गर्दन और धड़ को अलग जगहों पर छिपा दिया था। पिछले एक साल से पीड़ित परिवार बेटे को न्याय दिलाने के लिए भटक रहा है। लेकिन अब तक हत्यारों को सजा नहीं मिल सकी है। हत्याकांड के एक साल पूरे होने पर पुण्यतिथि पर पीड़ित परिवार ने शांति यज्ञ रखा है। शांति यज्ञ में देशभर के साधु संतों, हिंदुओं से भाग लेने की अपील की जा रही है।

एक साल पहले कर दी गई थी दीपक त्यागी की हत्या, अभी तक पुलिस की पहुंच से दूर हत्यारे
एक साल पहले कर दी गई थी दीपक त्यागी की हत्या, अभी तक पुलिस की पहुंच से दूर हत्यारे

27 सितंबर को खजूरी गांव में होने वाले इस शांति यज्ञ को लेकर पुलिस, प्रशासन, एलआईयू, इंटेलिजेंस अभी से सक्रिय हो गई हैं। अपनी रिपोर्ट भी भेजी है। जिसमें लिखा है कि काफी संख्या में लोग जुटने के कारण यहां माहौल खराब हो सकता है। वहीं पुलिस, प्रशासन पूरी सतर्कता बनाए हुए है।

बता दें कि मेरठ में दीपक त्यागी हत्याकांड काफी चर्चित रहा। जिसकी गूंज शासन तक पहुंची। सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लिया था। भाजपा नेता और पूर्व विधायक सतबीर त्यागी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने पीड़ित पिता के साथ बैठकर इस घटना का संज्ञान लिया था। तब जाकर कहीं क्षेत्र में बवाल और हंगामा रुका था। हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही पर इसी मामले में विरोध, प्रदर्शन करने पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights