मेरठ। कंकरखेड़ा के जिटौली निवासी शुभम पंवार ने केडी फार्मस दादरी में आयोजित जिला स्तरीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है।
शुभम पंवार संजय पब्लिक इंटर कॉलेज डोरली का छात्र है। गोल्ड मेडल जीतकर गांव पहुंचे खिलाड़ी का ग्रामीणों ने स्वागत किया। इससे पूर्व भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में शुभम पंवार गोल्ड मेडल जीतकर गांव एवं परिवार का नाम रोशन कर चुका है। ग्रामीणों ने उसका उत्साहवर्धन करते हुए बधाई दी है।