मेरठ में गर्दन रेतकर एक युवक की हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को फंदे पर लटका दिया। युवक सुबह नमाज पढ़ने गया। वहां से लौटकर घर आया। घर के अगले हिस्से में पॉवरलूम की मशीन लगी है। वहीं, पर युवक का शव लटकता मिला। कोतवाली सीओ अमित राय ने कहा है कि शुरुआती जांच के आधार पर हत्या करके लटकाने की आशंका है। फिलहाल, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

पूरी वारदात लोहिया नगर थाना क्षेत्र के आशियाना कॉलोनी गली नंबर-18 की है। मृतक की शिनाख्त शहजाद (26) के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक, शहजाद के घर के अगले हिस्से में पॉवरलूम की मशीन लगी है। जबकि पूरा घर पीछे की ओर रहता है। वारदात के वक्त घर के लोग अंदर ही थे।

मृतक की मां ने बताया के रोजाना की तरह रविवार सुबह सुबह 6 बजे शहजाद घर से नमाज पढ़ने मस्जिद गया था। वापस आया और फिर अपने कमरे में चला गया। 8 बजे तक भी वो कमरे से बाहर नहीं निकला। हम लोग घर के दूसरे कामों में लग गए। जब उसे चाय के लिए बुलाने कमरे में गए तो दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से देखा तो वो फांसी पर लटका हुआ था।

फिर हमने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। पड़ोसियों के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पंखे से उतारा। देखा कि शव की गर्दन कटी हुई है। ऐसा लग रहा है किसी ने धारदार हथियार से पहले गर्दन को काटा है। इसके बाद शव लटकाया है।

शहजाद के पिता की मौत हो चुकी है। वह मां, छोटी बहन गुलशन, छोटा भाई अकरम के साथ रहता है। घरवालों ने बताया कि 4 साल पहले ही शहजाद का निकाह हुआ है। शहजाद के साथ उसकी पत्नी, बच्चे पूरा परिवार इसी घर में रहता है। वहीं, फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर नमूने ले रही है। परिवार वाले पूरी घटना को हत्या कह रहे हैं। उनका कहना है कि किसी ने बेटे को गला काटकर टांग दिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights