स्वर्णकार एवं सर्राफा व्यापारियों के साथ हो रही लूट की वारदातों के सम्बंध में अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ ने एसएसपी मेरठ को दिया। ज्ञापन स्वर्णनगरी मेरठ में बाहर से आने वाले व्यापारियों से आए दिन हो रही लूट की घटनाओं के खुलासे करने की मांग की। ज्वैलर्स ने कहा कि इन दोषी बदमाशों को गिरफ्तार किया जाए। साथ ही पीड़ित व्यापारियों की माल बरामदगी कराई जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण से अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ एवँ सोना चांदी व्यापार संघ मेरठ का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल को शीघ्र से शीघ्र इन घटनाओं को खोलने और बाजार में सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन दिया।

सर्राफा व्यापार से संबंधित वर्तमान प्रमुख निम्न केस है।
1. राजकुमार वर्मा बड़ौत के व्यापारी के साथ ईरानी गिरोह द्वारा लूट। जो कि थाना दिल्ली गेट में रिपोर्ट दर्ज है
2. संजीव वर्मा, मुजफ्फरनगर व्यापारी का बैग कट जाना। जो कि, थाना सदर से संबंधित है।
3. थाना नौचंदी क्षेत्र में अंगूठी के डिब्बे लेकर भागने वाला अपराधी जो हापुड़ इसी प्रकार के केस में पकड़ा गया था। उससे हमारे व्यापारी राज ज्वेलर्स की अंगूठियों की रिकवरी भी शेष है।

आज एक अपराध दिल्ली के प्रगति मैदान टनल का भी हमारे संज्ञान में आया है। जिसमें सर्राफा व्यापारी से दो मोटरसाइकिल सवार चार व्यक्तियों ने गन पॉइंट पर बहुत मोटा कैश लूट लिया है। हमारा अपने सभी सराफा व्यापारियों से निवेदन है कि,
◆अपने हर प्रकार के लेनदेन को सुरक्षित तरह से करें।
◆साथ ही अपने घरों पर और अपने प्रतिष्ठानों पर रोड साइड व्यू के कैमरे लगाएं।
◆अगर आपके यहां कैमरे लगे हुए तो, उनकी रिकॉर्डिंग चेक करें।
◆उनकी टाइम और तारीख का मिलान अपने मोबाइल से करें।
◆सर्राफा व्यापार के लिए मेरठ के बाहर से आने वाले व्यापारियों अथवा मेरठ के सभी व्यापारियों से एक आग्रह और है कि, किसी भी व्यक्ति को अपनी तलाशी बिल्कुल ना दें। पुलिस को या अन्य किसी विभाग को आपको रास्ते में रोककर आप की तलाशी लेने का कोई अधिकार नहीं है। अगर कोई आपको रोकता है, तलाशी लेता है, तो शोर मचाए भीड़ इकट्ठा करें। लेकिन तलाशी ना दें।

एसएसपी से मिलने वालों में जिलाध्यक्ष ललितकुमार शैल, महानगर अध्यक्ष सन्त कुमार वर्मा , जिलाउपाध्यक्ष सहदेव जौहरी, जिला महामंत्री हरिओम वर्मा एवं रोहित वर्मा, संदीप वर्मा रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights