मेरठ में गुरुवार को ईद की नमाज को शांतिपूर्वक तरीके से पढ़ा गया। सड़कों पर नमाज पढ़ने वाले नमाजियों की निगरानी के चलते पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती की है। लेकिन नमाज के समय बारिश होने के चलते सड़कों पर नमाज नहीं हो पाई। नमाजियों ने शांति पूर्वक ईद की नमाज ईदगाहों व मस्जिदों में ही पढ़ी।

गुरुवार को देश में ईद का पर्व मनाया गया। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुखिया द्वारा सड़क पर नमाज न पढ़ने का फरमान मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गए और निगरानी के लिए चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती करते हुए ड्रोन कैमरों से भी निगरानी करनी शुरू कर दी। दिल्ली रोड स्थित शाही ईदगाह में 7 बजे ईद की नमाज अदा की गई।

वहीं, लिसाड़ी रोड स्थित ईदगाह में 6,:45 बजे नमाज हुई और बाले मियां में ईद की नमाज का टाइम 7 बजकर 15 मिनट रहा। ईदगाह के साथ साथ मस्जिदों में भी भारी तादाद में नमाजियों ने नमाज अदा की। नमाज के बाद एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई।

वहीं पुलिस की सख्ती के चलते मेरठ में सड़क पर नमाज नहीं हो पाई। हालांकि शांतिपूर्वक ईद की नमाज होने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

ईद उल अजहा की नमाज के बाद खुतबा होता है। उसके बाद कुर्बानियों का दौर शुरू हो जाता है। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने जनता से खुले में कुर्बानी ने करने शहीद कुर्बानी किए गए पशुओं के अवशेषों को इधर-उधर फेंकने की भी अपील की थी लेकिन कुछ जगह पर गली मोहल्लों में कुर्बानियां होती नजर आई। हालांकि नमाज के तुरंत बाद शहर में बरसात का दौर जारी हो गया जिसके बाद पुलिस फोर्स नदारद रही।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights