मेरठ में बड़ौत के व्यापारी से दो अज्ञात ठगों ने रोडवेज बस स्टैंड पर लाखों रुपए की ज्वेलरी ठग ली। ठगों ने व्यापारी को चेकिंग के नाम पर बस से उतारा था और चेक करने के लिए उनका बैग लेकर बैग में रखी लाखों रुपए की सोने की ज्वेलरी पार कर दी। शक होने पर व्यापारी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
शनिवार को बड़ौत निवासी राजकुमार वर्मा अपने देवते ध्रुव वर्मा के साथ मेरठ के सराफा बाजार से ज्वैलरी लेकर बड़ौत जा रहे थे। जैसे ही व्यापारी रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचकर बड़ौत जाने वाली रोडवेज बस में बैठे तभी एक लंबे कद का युवक रोडवेज बस में चढ़ा व्यापारी से कहने लगा कि हम आवाज दे रहे हैं। सुन क्यों नहीं रहे हो। हमें आपकी चेकिंग करनी है। व्यापारी का कहना है कि इस दौरान आरोपी ने अपना पुलिस का कार्ड भी उन्हें दिखाया। जिसके बाद व्यापारी बस से नीचे उतर गए और आरोपी उनके बैग को चेक करने लगे बैग में सौ-सौ की नोटों को देखकर आरोपी बोले कि हमें आपके रुपए व सामान से कोई मतलब नहीं है।
व्यापारी का आरोप है कि इस दौरान आरोपी का एक साथी पहले से ही नीचे खड़ा हुआ था। आरोपी बैग चेक करने के बाद घटनास्थल से फरार हो गए व्यापारी राजकुमार वर्मा को शक हुआ तो उन्होंने अपना बैग चेक किया तो बैग में रखी ज्वेलरी गायब थी। व्यापारी ने बताया कि ज्वेलरी की कीमत करीब 2 से ढाई लाख रुपए थी। जिसके बाद व्यापारी ने घटनास्थल से डायल 112 कि पुलिस को फोन मिलाया, लेकिन डायल 112 पर फोन नहीं मिला उसके बाद पीड़ित व्यापारी सदर बाजार थाना पहुंचे। सदर बाजार थाने से पुलिस उनके साथ रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंची और जांच करने के बाद मामला देहली गेट का पाया और व्यापारी को देहली गेट थाना भेज दिया। व्यापारी ने देहली गेट थाने में तहरीर देकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि रोडवेज बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जाएंगे। अगर व्यापारी के साथ ठगी हुई है तो आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। वही सर्राफा महामंत्री विजय आनंद ने कहा कि यह सब बहुत डराने वाला है एक बार फिर से लगता है कि ईरानी गिरोह आ गया है। उन्होंने कहा कि लगता है जैसे किसी गिरोह ने फिर से स्वर्ण नगरी मेरठ में दस्तक दी है। आरोपियों का पता करने का पूरा प्रयास करेंगे और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर आएंगे।