मेरठ में गोकशी की सूचना पर पहुंची खरखोदा थाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया, तभी आरोपियों ने पुलिस पर गोलियां चला दी। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि मौके का फायदा उठाकर भाग रहे दूसरे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

खरखौदा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश ग्राम घोसीपुर के पास एक खाली प्लाट में गोकशी करने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने एक टीम का गठन करते हुए मुखबिर के बताए प्लाट को चारो तरफ से घेर लिया। बदमाशों को सरेंडर करने के लिए ललकारा, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। इस दौरान पुलिस की जवाबी गोलाबारी में एक बदमाश शादाब पुत्र एहसान निवासी घुसीपुर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका साथी आफताब निवासी घोसीपुर भागने लगा।

पुलिस ने घायल शादाब को गिरफ्तार करते हुए उपचार के लिए भेजकर उसके साथी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान आरोपी आफताब को गिरफ्तार करते हुए आरोपियों से एक मोटर साइकिल, तमंचा और जिन्दा कारतूस सहित भारी तादाद में मीट और उपकरण बरामद किए हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि तीन बदमाश आसिफ निवासी जली कोठी, थाना देहली गेट, अब्बास निवासी घोसीपुर और फरमाम निवासी घोसीपुर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए हैं। पुलिस तीनों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights