मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित समर गार्डन में पुरानी रंजिश के चलते युवक के साथ मारपीट के बाद उसे गोली मार दी गई। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को निकट के अस्पताल में भर्ती कराकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
गांव फतेउल्लापुर निवासी रिहान चिनाई का कार्य करता है। गुरुवार की देर रात रिहान अपने लिए मजदूर से बात कर घर लौट रहा था। आरोप है कि जब वह समर गार्डन पहुंचा तो इसी दौरान समर गार्डन स्थित एक मिनारा मस्जिद के पास पीड़ित रिहान को सावेज, अयान, आमिर और गुड्डू मिल गए।
पुरानी रंजिश के चलते चारों ने मिलकर पीड़ित के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। पीड़ित रिहान ने शोर मचाया तो आरोपियों ने रिहान को गोली मार दी। गोली हाथ में लगने के कारण रिहान गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली की आवाज और पीड़ित का शोर सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और मामले की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को हापुड़ रोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। थोड़ी देर बाद ही आरोपियों का एक साथी सावेज भी गोली मारने का आरोप लगाते हुए लिसाड़ी गेट थाने पहुंच गया। पुलिस ने सावेज को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया।
वहीं, घायल रिहान के परिवार वालों ने आरोपी सावेज, अयान, आमिर और गुड्डू के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी।
घायल रिहान के परिवार वालों का कहना है कि आरोपियों से रिहान कि कुछ दिन पूर्व मारपीट हो गई थी। इसी के चलते आरोपी उससे रंजिश रख रहे थे और गुरुवार देर रात्रि रिहान को पकड़ कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान पीड़ित ने बचने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया।