मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया। इस दौरान जमकर पथराव भी किया गया। मारपीट में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र गौतम नगर निवासी सत्येंद्र ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ शुक्रवार देर रात्रि एक शादी समारोह से घर लौट रहा था। इसी दौरान पड़ोस के रहने वाले रिंकू ने उसके साथ गाली गलौज कर दी। सत्येंद्र ने आरोपी का विरोध किया तो आरोपी ने अपने भाइयों को बुलाकर पथराव कर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों द्वारा पथराव से मोहल्ले में भगदड़ मच गई, मारपीट के दौरान सत्येंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
आरोप है कि इस दौरान सत्येंद्र की पत्नी ने आरोपियों का विरोध किया तो आरोपियों ने सत्येंद्र की पत्नी के साथ भी जमकर मारपीट कर दी। बीच बचाव में आए पड़ोसी आदेश को भी आरोपी ने जमकर पीट दिया आरोपियों द्वारा मारपीट में सत्येंद्र उसकी पत्नी और पड़ोसी आदेश गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही पीड़ित सत्येंद्र ने रिंकू व उसके भाइयों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।
पीड़ित जितेंद्र का आरोप है कि पड़ोसी रिंकू और उसके भाई आती-जाती महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं उस समय पूर्व भी आरोपियों ने एक महिला के साथ छेड़छाड़ कर दी थी, जिसका उसने विरोध किया था। और मामले की जानकारी पुलिस को दी थी पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया था। इसी कारण आरोपी सत्येंद्र से रंजिश रखने के लिए और शुक्रवार रात्रि जानलेवा हमला कर दिया।